रामपुर : फूड प्वाइजनिंग से परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
रामपुर,अमृत विचार। स्वार के गोविंदपुरा गांव में एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है रात को घर में सब्जी बनाई गई थी उसको खाने के बाद घरवालों की हालत बिगड़ने लगी। मोहल्ले के लोगों ने पीड़ितों को …
रामपुर,अमृत विचार। स्वार के गोविंदपुरा गांव में एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है रात को घर में सब्जी बनाई गई थी उसको खाने के बाद घरवालों की हालत बिगड़ने लगी। मोहल्ले के लोगों ने पीड़ितों को सीएचसी स्वार में भर्ती कराया। लेकिन, हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसमें महेंद्र, आशीष, ऊषा, रेनू, मोनिका, मोनम आदि की हालत गंभीर बनी हुई।
ये भी पढ़ें : रामपुर: जच्चा-बच्चा की प्रसव के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम