रामपुर: आजम खां पर चल रहे सात मुकदमों में आरोप तय, एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं सुनवाई

रामपुर: आजम खां पर चल रहे सात मुकदमों में आरोप तय, एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक आजम खां की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शुक्रवार को भैंस चोरी और लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलवाने के सात मामलों में आरोप तय हो गए हैं। अब इन मामलों में 25 और 28 जुलाई नियत की गई है। जिसमें गवाहों को तलब किया गया …

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक आजम खां की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शुक्रवार को भैंस चोरी और लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलवाने के सात मामलों में आरोप तय हो गए हैं। अब इन मामलों में 25 और 28 जुलाई नियत की गई है। जिसमें गवाहों को तलब किया गया है।

साल 2019 में तोपखाने के बने मकानों पर आजम खां के इशारे पर बुलडोजर चलवाया गया था। इसके अलावा डूंगरपुर के पास बने मकानों पर बुलडोजर चला था। इस मामले में भाजपा सरकार आने के बाद आजम खां सहित सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और इस्लाम ठेकेदार पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खां, समेत 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके अलावा गंज थाने में मुकदमें दर्ज हुए थे। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में लगातार चल रहीं है।

पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। जिसमें आरोप लगाया था कि कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट की गई। साथ ही उनके घरों को भी ध्वस्त कर दिया गया था। शुक्रवार को आजम खां सहित काफी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद कोर्ट ने डूंगरपुर के चार और यतीमखाने के तीन मामलों में आजम खां पर आरोप तय किए हैं।

जिसमें भैंस चोरी, बकरी चोरी, लूटपाट, मकानों पर बुलडोजर चलवाने का आरोप है। सहायक शासकीय अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट डूंगरपुर के चार और यतीमखाने के तीन मामलों में आजम खां पर आरोप तय हो गए हैं अब इन मामलों में 25,28 जुलाई को सुनवाई होना है। इन मामलों में गवाहों को तलब किया गया है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अलमारी के ताले तोड़कर छह लाख की चोरी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे