अयोध्या में बनेगा राम, भक्ति, धर्म व जन्मभूमि पथ

अयोध्या में बनेगा राम, भक्ति, धर्म व जन्मभूमि पथ

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का विकास भी रफ्तार पकड़ रहा है। अयोध्या में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है। श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा कार्तिक मेले में 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा और पूर्णिमा स्नान के दरमियान जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट …

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का विकास भी रफ्तार पकड़ रहा है। अयोध्या में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है। श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा कार्तिक मेले में 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा और पूर्णिमा स्नान के दरमियान जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हो गया था। आगामी दिनों में रामलला के श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए 80 फीट चौड़ा मार्ग बनाया जा रहा है।

सरकार अयोध्या में चार सड़कें बनाने और चौड़ीकरण करने जा रही है। रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और जन्मभूमि पथ सड़कों का नाम होगा। वहीं, अयोध्या मुख्य मार्ग का रामपथ के नाम से नवनिर्माण, शृंगारहाट से रामजन्मभूमि तक भक्तिपथ, बाईपास रोड से नयाघाट मार्ग तक धर्मपथ और सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि मंदिर तक जन्मभूमि पथ का निर्माण किया जाना है। कार्यदायी संस्था विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में राम जन्मभूमि तक जाने वाले दो मुख्य मार्ग हैं। जिसमें एक हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक जा रहा है। दूसरा मार्ग सुग्रीव किला से राम जन्म भूमि तक जा रहा है।

पढ़ें: रायबरेली: सतरंगी कार्यक्रमों की लड़ी से डलमऊ महोत्सव जगमगाया

इसमें सुग्रीव किला की टेंडरिंग का कार्य पूरा हो चुका है। सुग्रीव किला मार्ग की सभी संपत्तियां खरीद ली गई हैं। साथ ही दर्शन मार्ग में पड़ने वाली संपत्तियों को हटाया जा रहा है और चौड़ीकरण का काम जल्द ही पूरा होगा। इसके अलावा हनुमानगढ़ी से राम जन्म भूमि तक जाने वाले मार्ग पर भी भवन और दुकान स्वामियों से बातचीत हो चुकी है। भवन स्वामी और दुकानदार से बैनामे की प्रक्रिया पूर्व जिला अधिकारी ने शुरू कर दी थी। जल्द ही फिर से प्रयास करते हुए बची हुई संपत्तियों को क्रय किए जाने का काम भी पूरा हो जाएगा। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि हो सकता है कि हनुमानगढ़ी से राम जन्म भूमि तक बनाए जाने वाले मार्ग का भी कार्य विकास प्राधिकरण को मिले। ऐसे में जल्द ही काम पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अयोध्या की ओर भी प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण पर उन्होंने कहा कि सहादतगंज से नया घाट तक साढ़े 13 किलोमीटर लंबे रास्ते का डीपीआर शासन में बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही सहादतगंज से नया घाट तक मार्ग की भी धनराशि अवमुक्त होगी और उस पर भी काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि सुग्रीव किला और रामगुलेला अमावा मंदिर रंगमहल के पीछे से होते हुए राम जन्मभूमि परिसर तक जा रहे रास्ते को लेकर सोमवार को हुई हाई लेवल की सुरक्षा बैठक में भी मंथन हुआ था।

मुआवजा 1 लाख 425 रुपये मिला…

राम जन्मभूमि पथ मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। जेसीबी लगाकर मार्ग पर पूर्व में हुए निर्माणों को गिराया जा रहा है। निर्माण गिराने पर कुछ लोगों में नाराजगी है। मार्ग चौड़ीकरण में स्थानीय व्यापारियों की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हटाए जा रहे हैं। व्यापारी बलराम गुप्ता ने बताया कि एक माह पहले एसडीएम आए थे और सहमति पर हस्ताक्षर कराया। उन्होंने दुकान के बदले दुकान देने का वादा किया। मौजूदा दुकान का मुआवजा एक लाख चार सौ पच्चीस रुपये मिला है।