राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से आए थे धमकी भरे फोन

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत (2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में काम किया। वह इतने प्रसिद्ध हो चुके है …

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत (2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में काम किया। वह इतने प्रसिद्ध हो चुके है कि भारत के आलावा विदेशो में भी अपना स्टेज प्रोग्राम करते है। राजू को एक बार पाकिस्तान से धमकी भी मिली थी।

छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग्य सुनाने वाले राजू 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने कल्यानजी-आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी और नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। 2010 में राजू ने शो के दौरान दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक किया करते थे। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी भी मिली कि यह यह सब न करे।

ये भी पढ़ें – राजू पर बात करते ही फफक पड़े अन्नू अवस्थी, कॉमेडी में कनपुरिया छौंक ने उन्हें बनाया काफी लोकप्रिय 

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया