रेल प्रशासन का फैसला, 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी ये स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद। गांधीनगर-वरेठा-गांधीनगर कैपिटल मेमू स्पेशल 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद मंडल के महेसाणा-विसनगर सेक्शन के डीएफसीसी लाइन को जगुदन-महेसाणा-वरेठा सेक्शन पर जगुदन स्टेशन को कनेक्टिविटी संबंध में कार्य के चलते गांधीनगर-वरेठा-गांधीनगर मेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है। ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर-वरेठा स्पेशल आठ …

अहमदाबाद। गांधीनगर-वरेठा-गांधीनगर कैपिटल मेमू स्पेशल 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद मंडल के महेसाणा-विसनगर सेक्शन के डीएफसीसी लाइन को जगुदन-महेसाणा-वरेठा सेक्शन पर जगुदन स्टेशन को कनेक्टिविटी संबंध में कार्य के चलते गांधीनगर-वरेठा-गांधीनगर मेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर-वरेठा स्पेशल आठ से नौ सितंबर तक निरस्त रहेगी। नौ से 10 सितंबर तक ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर स्पेशल निरस्त रहेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री WWW.ENQUIRY.INDIANRAIL.GOV.IN पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूएई की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ने शाहरुख खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर