राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज- राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज- राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर दो पंक्ति की कविता में सरकार पर शनिवार को तीखा तंज करते हुए कहा कि वह अपने लिए खुशहाली का महल बनाने में जुटी है और जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राजा करे महल …

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर दो पंक्ति की कविता में सरकार पर शनिवार को तीखा तंज करते हुए कहा कि वह अपने लिए खुशहाली का महल बनाने में जुटी है और जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के कुछ ट्वीट को उद्धृत किया है जिनमें कहा गया है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं और पांच दिन में इनकी दर 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है जबकि घरेलू सिलेंडर गैस की कीमत 50 रुपये तक महँगी हो गई है।

 

इसे भी पढ़ें-

द कश्मीर फाइल्स: राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने मप्र में नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय बनाने की योजना का विरोध किया