रायबरेली: पक्की दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की हुई मौत

रायबरेली: पक्की दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की हुई मौत

रायबरेली।  थाना क्षेत्र गुरूबक्सगंज के गांव भीतरगांव में पक्की दीवार पर काम करते समय दीवार गिरने से एक युवक मलबे के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने युवक को मलबे के नीचे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। …

रायबरेली।  थाना क्षेत्र गुरूबक्सगंज के गांव भीतरगांव में पक्की दीवार पर काम करते समय दीवार गिरने से एक युवक मलबे के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने युवक को मलबे के नीचे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गुरूबक्सगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भीतरगांव का 40 साल का निवासी राम मिलन कुशवाहा पुत्र देशराज कुशवाहा ने कुछ माह पूर्व एक पक्की दीवार बनाई थी। शुक्रवार को दोपहर बाद वह उसी पक्की दीवार पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान दीवार ढह गई और उसी दीवार के मलबे के नीचे दबकर राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें-Pfizer and BioNtech ने जारी किया बड़ा बयान, कहा- कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के आगे वैक्सीन फैल, 100 दिनों में तैयार करेंगे नया टीका

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गुरूबक्सगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के पिता देशराज, पत्नी सरस्वती, बेटी नीशू, मनीषा, आशा, निशा और बेटे दीपक सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक गुरूबक्सगंज सन्तोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर