रायबरेलीः रसूख के सामने बौना साबित हो रहा कानून, प्रापर्टी डीलर जबरन करा रहा अवैध निर्माण

रायबरेली। आप रसूखदार है तो आपके सामने निकाय व राजस्व कानून बौना है। इसका प्रमाण नगर के एक मुहल्ले में देखने को मिला है। जब एक लाचार व्यक्ति के शौचालय टैंक व आम रास्ते पर जबरन निर्माण किया जा रहा है। जिसमें निकाय निर्माण नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है । नगर में एक …
रायबरेली। आप रसूखदार है तो आपके सामने निकाय व राजस्व कानून बौना है। इसका प्रमाण नगर के एक मुहल्ले में देखने को मिला है। जब एक लाचार व्यक्ति के शौचालय टैंक व आम रास्ते पर जबरन निर्माण किया जा रहा है। जिसमें निकाय निर्माण नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है ।
नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के रसूख का बोलबाला देखने को मिला है। सहन की जमीन से ही प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जबरन रास्ता निकलवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा निवासी सरफराज का आरोप है कि उसके सहन की जमीन पर शौचालय का टैंक बना हुआ है जिसके ऊपर से तथाकथित प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जबरन रास्ता निकलवाकर कालोनी का निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें बताया जा रहा है कि कानून के रखवाले तहसील प्रशासन की भी संलिप्तता है, जबकि नगर पंचायत द्वारा किसी भी तरह के नक्शे की स्वीकृति नहीं है और उसी के पास बने मकान में लंबे अरसे से निवास भी करता है और उसका टैक्स भी नगर पंचायत कार्यालय में पंजीकरण के हिसाब से जमा करता है। और मामले का वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है। जब उक्त भूमि पर कोई आप रास्ता भी नहीं जिसकी जांच भी कराई थी जांच मे ईओ ने साफ लिखा की वहीं कोई आप रास्ता नहीं है।
तहसील प्रशासन वा पुलिस मेरी बैनामे की जमीन से जबरन
प्रॉपर्टी डीलरों के सहयोग से जबरन सहन की भूमि पर रास्ता बनवाया जा रहा है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि दोनों उभय पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है ।जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: SMC के अध्यक्ष, सचिव और वार्ड पार्षदों की संगोष्ठी का आयोजन