रायबरेली: तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई NTPC ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट, घटा बिजली उत्पादन

रायबरेली: तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई NTPC ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट, घटा बिजली उत्पादन

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500मेगावाट क्षमता की यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई है । जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । इससे ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है। बिजली किल्लत और गर्मी के कारण बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच ऊंचाहार से बुरी …

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500मेगावाट क्षमता की यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई है । जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । इससे ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है।

बिजली किल्लत और गर्मी के कारण बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच ऊंचाहार से बुरी खबर है। ऊंचागर एनटीपीसी की परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छ में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण शनिवार की शाम को इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। इसके अलावा एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक को पहले ही वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था ।

इस प्रकार से एनटीपीसी ऊंचाहार में 710 मेगावाट का उत्पादन घटकर अब 840 मेगावाट रह गया है । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि छः नंबर यूनिट में तकनीकी खराबी आई है। जिसके मरम्मत का काम किया जा रहा है। सोमवार को इस यूनिट से उत्पादन शुरू हो जाएगा।

पढ़ें-रायबरेली: घर में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव