रायबरेलीः एनएच की मनमानी यातायात पर पड़ी भारी, छह घंटे हाईवे रहा जाम, जानें वजह

रायबरेलीः एनएच की मनमानी यातायात पर पड़ी भारी, छह घंटे हाईवे रहा जाम, जानें वजह

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बछरावां से सिविल लाइन तक सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है। रविवार को त्रिपुला से लेकर रतापुर तक एक लेन को बंद कर दिया गया गया। नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते 15 किमी का जाम लग गया। छह घंटे तक वाहन चालक और सवारी परेशान रहीं। वहीं …

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बछरावां से सिविल लाइन तक सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है। रविवार को त्रिपुला से लेकर रतापुर तक एक लेन को बंद कर दिया गया गया। नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते 15 किमी का जाम लग गया। छह घंटे तक वाहन चालक और सवारी परेशान रहीं। वहीं जाम लगने से लोगों में आक्रोश भड़क गया। त्रिपुला चौराहा पर वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और डामर डालने और सड़क बनाने वाली मशीनों को हटवाया गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद यातायात चालू हो सका।

नेशनल हाईवे गाइड लाइन से इतर काम करती है तो सड़क पर अव्यवस्था कायम होती है। इसी की बानगी रविवार को देखने को मिली। बिना किसी की अनुमति लिए एनएच के ठेकेदारों ने हरचंदपुर से सिविल लाइन तक सड़क की पैचिंग और डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। सुबह 8 बजे से काम शुरू कर दिया गया। एक तरफ की लेन काम के चलते बंद कर दी गई। नतीजा यह हुआ कि त्रिपुला से एक किमी दूरी पर जाम लग गया।

एनएच की रेस्क्यू टीम ने जाम को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल न हो सके और सुबह 11 बजे तक भीषण जाम लग गया जिससे 6 घंटे तक वाहनों की लंबी कतार हरचंदपुर बाजार तक लग गई। रोडवेज बस फंसी होने से सवारियों को उतरना पड़ा। वहीं ई रिक्शा जाम में फंसने से लोग पैदल ही चल पड़े। भीषण जाम को देख लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोगों ने मशीन चलाने वाले कामगारों से काम बंद कर मशीन हटाने का अल्टीमेटम दे दिया। मामला गर्म होते ही त्रिपुला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मशीनों को हटवाकर यातायात चालू करवाया।

पुलिस ने सुबह ठेकेदार को मना किया था

त्रिपुला पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने मशीन चलाने वालों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि सुबह मना किया गया था कि रात में डामरीकरण का काम करना लेकिन ठेकेदार नहीं माना। इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-खाकी का खौफ: बेटे ने खरीदा चोरी का मोबाइल, पिता ने की खुदकुशी, जानें क्या पूरा मामला