प्रयागराज: महिला सिपाही को आवास पर बुलाकर दरोगा ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

प्रयागराज: महिला सिपाही को आवास पर बुलाकर दरोगा ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनता के रक्षक अपने ही विभाग में तैनत महिलाओं अस्मिता लूटने की कोशिश में लगे है। ताजा मामले जिले के जार्जटउन थाने का है। जहां एक महिला सिपाही से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में पूर्व …

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनता के रक्षक अपने ही विभाग में तैनत महिलाओं अस्मिता लूटने की कोशिश में लगे है। ताजा मामले जिले के जार्जटउन थाने का है। जहां एक महिला सिपाही से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में पूर्व में तैनात रहे एक दरोगा ने उसे अपने सरकारी आवास में बुलाकर छेड़छाड़ और उससे अश्लील हरकत की।

इतने ही नहीं महिला सिपाही के विरोध पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धमकी भी दी। यही नहीं दरोगा की पत्नी ने भी पीड़िता को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और उसे धमकाया। पुलिस ने पति-पत्नी पर नामजद केस दर्ज कर आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि महिला सिपाही शहर के एक थाने में करीब तीन साल से तैनात है। इसी थाने से संबंधित एक पुलिस चौकी में कुछ समय पूर्व तक दरोगा महेश चंद्र निषाद भी तैनात था। महिला सिपाही ने पुलिस अफसरों को बताया है कि थाने में तैनाती के बाद से ही दरोगा उस पर बुरी नजर रखता था। उसे आए दिन फोन कर जबरन परेशान किया करता था। बात करने का दबाव डालता था।

फाइल के बहाने बुलाया अपने आवास पर

एक दिन सरकारी काम के बहाने उसने उसे पुलिस चौकी के पास स्थित अपने सरकारी आवास में बुलाया। इसके बाद उसे गलत नीयत से पकड़कर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। विरोध पर मारपीट की और कहीं शिकायत करने पर बुरा अंजाम होने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पहले काटी हाथ की नस, फिर लगाया गले में फंदा, छुट्टी से लौटी महिला सिपाही ने दी जान

ताजा समाचार

Farrukhabad: शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला एआरपी...पांच दिन पहले की घटना, विभाग दबाए रहा मामला
लखनऊ पूर्वी विधानसभा से BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, वित्त मंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे साथ 
प्रयागराज: DIOS समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
IPL 2024 : आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स का सामना खराब फार्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस से 
छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत 
Thomas Cup : भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर, पीवी सिंधु भी छाप छोड़ने को तैयार