मथुरा में मंत्री के समक्ष खुल गई भ्रष्टाचार की पोल, जानें पूरा मामला

मथुरा में मंत्री के समक्ष खुल गई भ्रष्टाचार की पोल, जानें पूरा मामला

अमृत विचार, मथुरा। योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े प्रदेश की कमान संभाली। प्रदेश के मुखिया के तौर पर कमान संभालने के साथ ही उन्होंने सभी विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की। 29 मार्च को 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र …

अमृत विचार, मथुरा। योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े प्रदेश की कमान संभाली। प्रदेश के मुखिया के तौर पर कमान संभालने के साथ ही उन्होंने सभी विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की। 29 मार्च को 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मथुरा आए। उन्होंने यहां प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार के सभी विभागों के 100 दिन में किए गए कार्यों की फेहरलिस्ट पत्रकारों के समक्ष रखी।

साथ ही आगमी कई योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने जो 100 दिन की कार्य योजना तैयार की थी, वह पूरी तरह से सफल रही। इस दौरान पत्रकारों ने उनके समक्ष पहली की बारिश में शहर की नवनिर्मित सड़कों को धंसने का मुद्दा, बिजली की कटौती समक्ष अन्य मुद्दों पर सवाल भी किए। आयुष खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन मंत्री ने कहा कि सड़कों के धंसने का मामला गंभीर है।

उन्होंने बताया कि अब जो सड़कें बन रही हैं उनकी आनेवाले कई सालों तक रखरखाव की जिम्मेदारी उसे बनाने वाली की है। इसलिए सड़कों को ठेकेदार ही बनाकर दुरुस्त करेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी नवनीत चहल को सड़क धंसने संबंधी मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री ने इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कार्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने अधीनस्थों से मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार अभियात चलाने के निर्देश भी दिए। प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी अभिषेक यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

बहराइच: लखनऊ किशोर समेत तीन लोगों की घाघरा में डूबकर मौत, बहन की विदाई समारोह में आया भाई भी पानी में डूबा
'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी 
धर्मशाला स्टेडियम में भारत की पहली 'हाइब्रिड पिच' का किया गया अनावरण  
भारतीय छात्र की ऑस्ट्रेलिया में हुई हत्या, पंजाब में रहने वाले परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
बस्ती में बसपा ने बदला प्रत्याशी, दयाशंकर मिश्र का काटा टिकट, लवकुश पटेल बनाया उम्मीदवार
Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा