PM Kisan Yojana : जल्द ही मोदी सरकार अन्नदाताओं को देने वाली है ये खुशखबरी

PM Kisan Yojana : जल्द ही मोदी सरकार अन्नदाताओं को देने वाली है ये खुशखबरी

नई दिल्ली। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसानों की आय के लिए 12वीं किस्त भेजने की तैयारी में है। हालांकि, जो किसान पीएम किसान योजना के हकदार हैं और अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करा सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान …

नई दिल्ली। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसानों की आय के लिए 12वीं किस्त भेजने की तैयारी में है। हालांकि, जो किसान पीएम किसान योजना के हकदार हैं और अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करा सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) 24 फरवरी 2019 को की थी। इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल 6 हजार रूपया मिल रहा है। जबकि सरकार ने 31 मई को 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी थी।

जानकारी के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के खाते में ये राशि भेजी जा सकती है। बता दें कि यह राशि किसानों को हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है।

योजना को लेकर बड़ा अपडेट
अब पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया  है। सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 निर्धारित की है। अगर आप इस तारीख से पहले अपनी ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो 12वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।

घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी?

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपेन होगा, जहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें। ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Smriti Irani Defamation Case: HC का कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को निर्देश, स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट तुरंत डिलीट करें

ताजा समाचार

मुरादाबाद: शौचालय में महिला की वीडियो बनाते युवक को दबोचा, अस्पताल में लगा दी पिटाई
आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने ‘देव’ पहुंचे व्रतधारी, लगी लंबी कतार 
मुख्यमंत्री योगी ने Wakf Board पर उठाया सवाल, कहा- “यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड?”
Operation Langda : पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपित
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू बोले – ‘वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता’