बरेली: प्लाटून कमांडर के बेटे ने प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख

बरेली: प्लाटून कमांडर के बेटे ने प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख

बरेली, अमृत विचार। सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर के बेटे ने पहचान के युवक से 15 लाख रुपए ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसने प्लाट नाम नहीं कराया तो युवक को शक हुआ। युवक ने जांच कराई तो पता चला की प्लाट उसके दोस्त का …

बरेली, अमृत विचार। सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर के बेटे ने पहचान के युवक से 15 लाख रुपए ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसने प्लाट नाम नहीं कराया तो युवक को शक हुआ। युवक ने जांच कराई तो पता चला की प्लाट उसके दोस्त का नहीं बल्कि किसी और का है। इसके बाद उसने रुपये वापस मांगे तो वह उसे धमका रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कैंट के भउआपुर निवासी विपिन कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी गांव के ही रहने वाले अनुराग मिश्र के परिवार से पुरानी पहचान है। अनुराग के पिता सर्वेश कुमार होमगार्ड में प्लाटून कमांडर है। उसने उन्हें बताया था कि विष्णुधाम कॉलोनी निवासी युवक पर उसके आठ लाख रुपये आ रहे हैं। वह उसके प्लॉट को विपिन की पत्नी के नाम करवा देगा। इसके लिए उसे 15 लाख रुपये देने होंगे।

अनुराग पर विश्वास कर विपिन ने उसे 15 लाख रुपये दे दिए लेकिन इसके बावजूद भी प्लाटून कमांडर ने प्लाट का बैनामा उसकी पत्नी के नाम नहीं कराया। विपिन ने कॉलोनी में जाकर जांच की तो पता चला की वह प्लाट उसके दोस्त का नहीं बल्कि किसी और का है। इसके बाद विपिन ने अपने रुपये मांगे तो वह उन्हें धमकाने लगा। जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश के बाद कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लौटा चुका है कुछ रुपया
पीड़ित ने बताया कि आरोपी पंचायत होने के बाद उसका कुछ पैसा लौटा चुका है। बाद में तय हुआ की वह हर माह उसे 70 हजार रुपये देगा, लेकिन अनुराग ने अपना वादा तोड़ दिया। साथ ही उसके दिए हुए चेक भी बाउंस हो गए।

बरेली: अब 15 अगस्त तक हाउस टैक्स पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट