पीलीभीत: तार टकराए तो भड़क उठी चिंगारी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पीलीभीत,अमृत विचार। बिजली विभाग की लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं, कहीं बिजली बिल की शिकायत रहती है तो कहीं बिजली ही नहीं आती है। कई बार तो कनेक्शन कटने के बाद भी कई लाख का बिजली बिल आ जाता है। वहीं पीलीभीत में बिजली विभाग की एक और लापरवाही सामने आई। …
पीलीभीत,अमृत विचार। बिजली विभाग की लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं, कहीं बिजली बिल की शिकायत रहती है तो कहीं बिजली ही नहीं आती है। कई बार तो कनेक्शन कटने के बाद भी कई लाख का बिजली बिल आ जाता है। वहीं पीलीभीत में बिजली विभाग की एक और लापरवाही सामने आई।
पीलीभीत में बिजली विभाग की एक और लापरवाही सामने आई। शहर की चूने वाली गली में अचानक तार लड़ने से चिंगारी उठने लगी। चिंगारी इतनी बढ़ गई कि आग लग गई।@aksharmaBharat@UPPCLLKO pic.twitter.com/RwsbeUf84Z
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 29, 2022
शहर की चूने वाली गली में अचानक तार लड़ने से चिंगारी उठने लगी। चिंगारी इतनी बढ़ गई कि आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग अपनी-अपनी दुकान छोड़ भाग खड़े हुए। वहीं कुछ ही देर में लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि सूचना मिलते बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आप भी देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कहां से लाऊं लड़की…मैं क्या धंधा करता हूं, पालिकाकर्मी का ऑडियो वायरल