पीलीभीत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

पीलीभीत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

अमृत विचार, बरखेड़ा। दौलतपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान दूसरे भी बाइक सवार युवक ने दम तोड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। यह भी …

अमृत विचार, बरखेड़ा। दौलतपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान दूसरे भी बाइक सवार युवक ने दम तोड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीएमओ के निरीक्षण में वार्ड में भर्ती नहीं मिले मरीज, साफ-सफई के निर्देश

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी 19 वर्षीय विकास कश्यप पुत्र धर्मेद्र कश्यप सिघांड़े बेचने का काम करता है। मंगलवार को वह बाइक से किसी काम को लेकर दौलतपुर चौराहा पर जा रहा था। तभी दौलतपुर मार्ग के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल के पास सुबह 10 बजे अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मौके पर बाइक सवार युवक विकास कश्यप की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार कस्बा बरखेड़ा निवासी निशु शर्मा पुत्र इंद्रदेव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेने के बाद घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उसे लखनऊ लेने के लिए कहा गया। लेकिन इससे पहले उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इधर, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया।

एसओ थाना उदयवीर सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवकों की आमने-सामने भिड़त हुई है। बाइकों की हालत देखकर अदांजा लगाया जा सकता है कि स्पीड कितनी तेज रही होगी। फिलहाल, बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, उमड़ा जनसैलाब