पीलीभीत: जेल में बंद पीडब्ल्यूडी जेई की आईटी ने शुरू की जांच
पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी आवास से अघोषित संपत्ति के तौर पर 40.99 लाख रुपये बरामद होने के बाद जेल में बंद पीडब्ल्यूडी जेई की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पुलिस की विवेचना चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ आयकर विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। आयकर …
पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी आवास से अघोषित संपत्ति के तौर पर 40.99 लाख रुपये बरामद होने के बाद जेल में बंद पीडब्ल्यूडी जेई की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पुलिस की विवेचना चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ आयकर विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधकर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई। ऐसे में अब जेई को हिसाब देना होगा कि उसके आवास पर इनती बड़ी रकम कहां से आई?
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। इसी बीच बीते दिनों अधिकारियों तक सूचना पहुंची थी कि पीडब्ल्यूडी के जेई मुकेश कुमार ने सरकारी आवास में मोटी रकम जमा कर रखी है। जिसका इस्तेमाल चुनाव में अवैध तरीके से किया जाना है। एफएसटी टीम ने छापा मारा तो जेई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर स्थित सरकारी आवास से 40 लाख 99 हजार 300 रुपये बरामद हुए थे। जेई पर एफएसटी टीम प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोतवाली में भ्रष्टाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
बरेली स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेई को जेल भेज दिया था। बरामद रकम को कोषागार में जमा करा दिया था। जेल में बंद जेई के मामले में पुलिस के बाद अब आयकर विभाग भी जांच में जुट गया है। इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई? इसे लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार को आयकर विभाग बरेली के अधिकारियों ने विवेचक से संपर्क कर इसके बारे में जानकारी जुटाई। ऐसे में अब जेई की मुश्किल बढ़ना तय है।
इसे भी पढ़ें-