पीलीभीत: पहले और दूसरे चरण के मतदान को आज रवाना होगा फोर्स

पीलीभीत,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी है। जनपद में भले ही मतदान चौथे चरण में होना हो लेकिन पहले और दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए पीलीभीत से भारी संख्या में फोर्स गैर जनपद रवाना होगा। इसकी एक दिन पूर्व तैयारियां चलती रही। आज फोर्स को ब्रीफ कर रवाना किया जाएगा। …
पीलीभीत,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी है। जनपद में भले ही मतदान चौथे चरण में होना हो लेकिन पहले और दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए पीलीभीत से भारी संख्या में फोर्स गैर जनपद रवाना होगा। इसकी एक दिन पूर्व तैयारियां चलती रही। आज फोर्स को ब्रीफ कर रवाना किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से पुलिस कार्रवाई में जुटी है। अभी तक 24 हज़ार लोगों को मुचलका पाबंद कर चुकी है। 62 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमा दर्ज किया है। 500 पर 110 जी के तहत कार्रवाई हुई है, जबकि आचार संहिता उल्लंघन के तहत दो मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं। इसके अलावा सुरक्षा बंदोबस्त पर भी रणनीति बनाई जा रही।
इसी क्रम में अब जनपद पुलिस की रवानगी पहले और दूसरे चरण के मतदान को संपन्न कराने को रविवार को होगी। 80 दरोगा, 548 सिपाही, 712 होमगार्ड गैर जनपद जाएंगे। इनके लिए रोडवेज बस लगाई हैं। यह फोर्स मुरादाबाद, बागपत, बिजनोर समेत कई जनपदों में जाएगा। होमगार्ड कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक अफसर इसका खांका खींचने में लगे रहे।
पहले और दूसरे चरण में फोर्स गैर जनपदों में जाएगा। इसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है। रविवार को फोर्स की रवानगी होगी। —डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी
गैर जनपद में चुनाव ड्यूटी पर होमगार्ड भेजे जा रहे है। रविवार सुबह ब्रीफ कर सभी की बसों से रवानगी कराई जाएगी। महिला होमगार्ड नहीं भेजे जाएंगे। —अंकिता श्रीवास्त, होमगार्ड कमांडेंट
ये भी पढ़ें-