पीलीभीत: नहीं उतरी दीपावली की खुमारी, सीएमओ दफ्तर में हर सीट खाली

पीलीभीत: नहीं उतरी दीपावली की खुमारी, सीएमओ दफ्तर में हर सीट खाली

पीलीभीत, अमृत विचार। दीपावली के बाद सीएमओ कार्यालय में दूसरे दिन भी अघोषित छुट्टी का नजारा देखा गया। यहां पर सीएमओ के साथ ही अन्य जिम्मेदारों की कुर्सी खाली देखी गई। कुछ कर्मचारियों के सहारे ही कार्यालय संचालित होता रहा। इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। लोगों …

पीलीभीत, अमृत विचार। दीपावली के बाद सीएमओ कार्यालय में दूसरे दिन भी अघोषित छुट्टी का नजारा देखा गया। यहां पर सीएमओ के साथ ही अन्य जिम्मेदारों की कुर्सी खाली देखी गई। कुछ कर्मचारियों के सहारे ही कार्यालय संचालित होता रहा। इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। लोगों के अचानक गायब होने को लेकर अधिकारी भी जवाब देने से पीछे हटते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजर्गों संग एसपी ने मनाई दिवाली, बोले- खुद को अकेला न समझें 

शासन की ओर से दीपावली पर छुट्टी घोषित की गई थी। इस दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी तो कर दी गई थी लेकिन शासन स्तर से यह सब निरस्त होने के आदेश जारी किए गए थे। दूसरे दिन मंगलवार को सीएमओ कार्यालय का नजारा ही कुछ और ही दिखाई दिया। यहां पर फरियादी कार्यालय में बैठे सीएमओ का इंतजार करते रहे लेकिन साहब लोग गायब ही रहे। शासन के आदेशानुसार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अधिकारियों को जनता की फरियाद को सुनने का समय तय किया गया, लेकिन सीएमओ कार्यालय में सुबह से ही अधिकारी गायब थे।

कार्यालय में सीएमओ के साथ ही एसीएमओ और पूरे कार्यालय के बाबू गायब थे। पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक कोई मौजूद नहीं था और ताले लगे हुए थे। तीसरी मंजिल पर डीपीएम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। यहां पर भी नाममात्र का ही काम हो रहा था। नीचे मात्र एक कर्मी बैठकर काम करता दिखाई दिया। कार्यालय के बाहर बैठे शहर के एक युवक ने बताया कि वह एक घंटा से इंतजार कर रहे हैं और अभी तक कोई अधिकारी कार्यालय नहीं आ सका है। कोई सटीक जानकारी देने के लिए भी नहीं है।

दीपावली के बाद कार्यालयों में अवकाश नहीं था। सीएमओ कार्यालय में अफसर कर्मचारियों के नदारद रहने की बात संज्ञान में नहीं है। इसकी जानकारी कराई जाएगी। ऐसा हुआ है तो इसमें जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गूगल से सर्च किया नंबर जालसाल का निकला और उड़ाए 96 हजार, पुलिस ने इस तरह किया वापस