पीलीभीत: बरेली हाइवे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

पीलीभीत: बरेली हाइवे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

पीलीभीत/ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। बरेली हाईवे पर एक और ज़िंदगी प्राशासन की अनदेखी की भेंट चढ़ गई। काम निपटाकर वापस जा रहे बाइक सवार ललौरीखेड़ा के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसा शुक्रवार रात हुआ। मूल रूप से बदायूँ के रहने वाले 35 वर्षीय गोपाल मिश्र पीलीभीत में रहकर नौकरी करते थे। उनके साथ सम्भल का …

पीलीभीत/ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। बरेली हाईवे पर एक और ज़िंदगी प्राशासन की अनदेखी की भेंट चढ़ गई। काम निपटाकर वापस जा रहे बाइक सवार ललौरीखेड़ा के पास डिवाइडर से टकरा गई।

हादसा शुक्रवार रात हुआ। मूल रूप से बदायूँ के रहने वाले 35 वर्षीय गोपाल मिश्र पीलीभीत में रहकर नौकरी करते थे। उनके साथ सम्भल का रहने वाला स्नातक का छात्र आयुष भी रहता था। यह दोनों बरेली से शुक्रवार को पीलीभीत आये थे। काम निपटाकर वापस वापस जा रहे थे।

इस दौरान ललौरीखेड़ा गांव के पास पहुँचते ही बाइक डिवाइडर से से टकरा गई। दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां गोपाल की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजन को सूचना देकर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पिटाई से क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने फंदा लगाकर दी जान