पीलीभीत: असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाया

पीलीभीत: असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाया

पीलीभीत, अमृत विचार। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने खुदकुशी करने की कोशिश की। ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास कार से उतरकर बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर जाकर ट्रेन से कटने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ट्रेन आने से पहले ही ट्रैक से सुरक्षित हटा …

पीलीभीत, अमृत विचार। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने खुदकुशी करने की कोशिश की। ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास कार से उतरकर बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर जाकर ट्रेन से कटने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ट्रेन आने से पहले ही ट्रैक से सुरक्षित हटा दिया। दंपती को पुलिस कोतवाली ले आई और छानबीन में जुट गई। महिला के परिवार को सूचना देकर बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई को परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा है। घटना के चलते हड़कंप मचा रहा।

पुलिस के अनुसार मूल रूप से प्रतापगढ़ इलाके की रहने वाली एक युवती की शादी पांच साल पहले सुल्तानपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट से हुई थी। दंपती पिछले काफी समय से लखनऊ के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित मकान में रहते थे। मंगलवार को कार में सवार होकर दंपति उत्तराखंड के नीम करोली धाम जाने के लिए निकले थे। किसी बात को लेकर उनके बीच अनबन बढ़ गई। ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास कार रोकी गई।

जिसके बाद असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी कार से उतरीं और खुदकुशी करने के लिए रेलवे लाइन पर चली गई। क्रासिंग से जहानाबाद की तरफ देवहा पुल को पार करते हुए पहुंच गई। महिल को ट्रैक पर जाता देख मौजूद लोग अहसज हो गए। मामला गड़बड़ होने की आशंका पर सूचना पुलिस को दी गई। महिला के रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी के लिए पहुंचने का पता लगते ही कोतवाल हरीश वर्धन सिंह, एसएसआई सदाकत अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला ट्रैक पर चलते हुए जहानाबाद थाना क्षेत्र की तरफ बढ़ चुकी थी।

मगर, उसकी जान बचाने के लिए कोतवाली पुलिस ने सीमा विवाद में फंसने के बजाय आवश्यक कदम उठाए और किसी तरह उसे ट्रैक से सुरक्षित हटाया। महिला खुदकुशी की जिद पर अड़ी हुई थी। पुलिस ने किसी तरह की दिक्कत होने पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। फिर दंपती को कोतवाली ले आई। यहां उनसे बातचीत की गई। महिला के परिवार को सूचना देकर पीलीभीत बुलाया गया। साथ ही दंपती के बीच झगड़े को लेकर जानकारी जुटाई। इस पर परिजनों ने कई संगीन आरोप भी लगए। फिलहाल अब पुलिस किसी तरह की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: सैनेटरी पैड खरीद घोटाले में कमेटी करेगी जांच