पीलीभीत: बीयर बार गोलीकांड में फरार होमगार्ड रोडवेज से गिरफ्तार

पीलीभीत: बीयर बार गोलीकांड में फरार होमगार्ड रोडवेज से गिरफ्तार

अमृत विचार, पीलीभीत। बीयर बार में हुए गोलीकांड के मामले में फरार चल रहा छठवां और अंतिम आरोपी होमगार्ड जवान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने रोडवेज के पास से होमगार्ड की गिरफ्तारी की। पुलिस टीम बाइक पर सवार होकर गई और उसे एक दुकान से …

अमृत विचार, पीलीभीत। बीयर बार में हुए गोलीकांड के मामले में फरार चल रहा छठवां और अंतिम आरोपी होमगार्ड जवान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने रोडवेज के पास से होमगार्ड की गिरफ्तारी की। पुलिस टीम बाइक पर सवार होकर गई और उसे एक दुकान से धर दबोचा। पूछताछ के बाद चालान कर कोर्ट में पेश करके होमगार्ड को जेल भेज दिया है।

शहर के मोहल्ला अशरफ खां निवासी ठेकेदार मोहम्मद कासिफ आठ फरवरी माह को मीनार बार में दोस्त संग गए थे। इस बीच पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे मोहल्ला डोरीलाल निवासी विवेक अग्रवाल से उनका विवाद हो गया था। जिसमें विवेक ने तमंचे से फायर कर दिया था। गोली ठेकेदार के सीने में लगी थी। सुनगढ़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया। फिर कार्यशैली पर सवाल उठे तो विवेचना सुनगढ़ी पुलिस से हटकार कोतवाली स्थानांतरित कर दी गई थी।

इसके बाद चार अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने एक-एक कर तीन को गिरफ्तार किया। कुल पांच आरोपी जेल जा चुके थे। एक आरोपी होमगार्ड मोहल्ला आसफजान निवासी अभिषेक द्विवेदी की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। बुधवार रात को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गोलीकांड का फरार होमगार्ड रोडवेज के पास एक दुकान पर बैठा है। जिसके बाद पुलिसकर्मी बाइक से गए और दुकान पर बैठे होमगार्ड को धर दबोचा। उसकी बाइक भी कब्जे में ले ली गई। कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। गुरुवार को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, महिला ने भागकर बचाई जान