पीलीभीत: 22 लेखपालों को मिली प्रोन्नति, पूर्व डीएम के निर्देश पर दी गई नई तैनाती
पीलीभीत, अमृत विचार। अलग-अलग तहसीलों में तैनात लेखपालों को डीएम पुलकित खरे जाते जाते नवीन तैनाती की सौगात दे गए हैं। डीएम के आदेश पर ही एडीएम न्यायिक ने प्रोन्नत हुए 22 लेखपालों में 21 को नई तैनाती दी है। इसमें एक लेखपाल पर कार्रवाई प्रस्तावित होने के कारण तैनाती से वंचित किया गया है। …
पीलीभीत, अमृत विचार। अलग-अलग तहसीलों में तैनात लेखपालों को डीएम पुलकित खरे जाते जाते नवीन तैनाती की सौगात दे गए हैं। डीएम के आदेश पर ही एडीएम न्यायिक ने प्रोन्नत हुए 22 लेखपालों में 21 को नई तैनाती दी है। इसमें एक लेखपाल पर कार्रवाई प्रस्तावित होने के कारण तैनाती से वंचित किया गया है।
शासन ने अगस्त में लेखपालों को प्रोन्नत करते हुए राजस्व निरीक्षक बनाया था। इसमें जिले से भी 22 लेखपालों को यह सौगात मिली थी। शासन से सूची आने के बाद तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने सभी को नई तैनाती के आदेश जारी किए थे। इसमें एक लेखपाल उमेश चंद्र सक्सेना के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के चलते नई तैनाती से वंचित कर दिया है।
शेष 21 लोगों को उनकी मौजूदा तैनाती से अन्य तहसीलों में तैनात किया गया है। चर्चा है कि जाते-जाते डीएम सभी को यह सौगात दे गए हैं। डीएम के आदेश पर अब प्रभारी अधिकारी भूलेख सूरज यादव ने उनको आदेश जारी किया है। कहा गया है कि तत्काल आदेश के क्रम में नई तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण करें।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बिटिया को खो चुके परिवार को सताई खुद की फ्रिक, मांगी सुरक्षा