गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस वे के स्ट्रक्चर छह लेन के; इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा...
चार लेन एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द

कानपुर, अमृत विचार। गाजियाबाद से उन्नाव तक प्रस्तावित फोर लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे जेवर एयरपोर्ट से भी लिंक किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का विस्तार छह लेन तक किया जा सके इसके लिए निर्माण के समय ही पुल, फ्लाईओवर आदि के स्ट्रक्चर छह लेन के बनाए जाएंगे।
380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसे पंजाब के फजिल्का से शुरू होकर गाजियाबाद , मुरादाबाद के रास्ते उत्तराखंड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और उन्नाव में कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
एक्सप्रेस वे उन्नाव से शुरू होकर कानपुर की सीमा से होते हुए कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, अलीगढ़ , बुलंदशहर, हापुड़ होते हुए गाजियाबाद में समाप्त होगा। भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंजूरी के बाद अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। इसके बन जाने के बाद कानपुर से गाजियाबाद की दूरी 5.30 घंटे की रह जाएगी।
अभी गाजियाबाद जाने में सात से आठ घंटे लग जाते हैं। हालांकि कानपुर- अलीगढ़ होते गाजियाबाद जाने वाले हाईवे के बन जाने से आवागमन थोड़ा आसान हुआ है। इस एक्सप्रेस वे को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की योजना है। इसके तहत अधिक आक्सीजन का उत्सर्जन करने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएनजी पंपों और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना ज्यादा होगी। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 380 किलोमीटर होगी, जबकि अभी कानपुर से अलीगढ़ होते हुए गाजियाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 91 की लंबाई 468 किलोमीटर है। इससे सात से आठ घंटे का समय गाजियाबाद पहुंचने में लगता है।
औद्योगिक कॉरिडोर भी बनेंगे
इस एक्सप्रेस वे के किनारे उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। ये कॉरिडोर इंटीग्रेटेड भी हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में इस कॉरिडोर की भूमिका अहम होगी।