जानें कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, CBSE से लेकर UP Board की क्या है प्लानिंग?

जानें कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, CBSE से लेकर UP Board की क्या है प्लानिंग?

लखनऊ, अमृत विचारः बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। अब बस स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है की कब रिजल्ट आए और वो अपने अपने परसेंटेज जान सकें। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक, तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलीं आयोजित की गई थीं। 

2025 (14)
एग्जाम से छुट्टी पर कर जहां एक ओर स्टूडेंट्स चिल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके साथ उनके मार्क्स और रिजल्ट उनकी टेंशन बढ़ा रही है। एग्जाम्स के बाद अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की तारीखों को लेकर परेशान हो रहे हैं। आखिर ये रिजल्ट आएगा कब

2025 (15)
आइए हम आपको बताते हैं कि सीबीएसई से लेकर यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब घोषित होगा। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है।

2025 (16)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के 2025 रिजल्ट की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, अगर पिछले साल के रुझानों की बात की जाए तो संभावना है कि मई 2025 के दूसरे सप्ताह में बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। 

2025 (17)
वहीं अगर बात करें यूपी बोर्ड के रिजल्ट की जाए तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की क्लास 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम 12 मार्च 2025 को संपन्न हुए थे। 

2025 (18)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2025 की कोई आधिकारिक घोषित नहीं की गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हो रही था, जिसमें रिजल्ट की डेट 15 अप्रैल बताई जा रही थी। वही पूरी तरह से अफवाह है। बोर्ड ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

2025
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि उचित समय पर परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले सालों के रुझानों पर अगर नजर डाला जाए तो परिणाम अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं। पिछले साल रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ेः ई-रिक्शा चालकों की दबंगई देखनी हो आलमबाग वार्ड आइए... दुकानों के बाहर लगी कतार, जाएं तो जाएं कहां