निक किर्गियोस ने मांट्रियल ओपन में दानिल मेदवेदेव को हराया

निक किर्गियोस ने मांट्रियल ओपन में दानिल मेदवेदेव को हराया

मांट्रियल। आस्ट्रेलिया के 37वीं रैंकिंग वाले निक किर्गियोस ने गत चैम्पियन दानिल मेदवेदेव को नेशनल बैंक ओपन टेनिस में 6 . 7, 6 . 4, 6 . 2 से हरा दिया। पिछले सप्ताह वाशिंगटन में सातवां एटीपी टूर खिताब जीतने वाले किर्गियोस का मेदवेदेव के खिलाफ रिकॉर्ड 3 . 1 का है और उन्होंने पिछले …

मांट्रियल। आस्ट्रेलिया के 37वीं रैंकिंग वाले निक किर्गियोस ने गत चैम्पियन दानिल मेदवेदेव को नेशनल बैंक ओपन टेनिस में 6 . 7, 6 . 4, 6 . 2 से हरा दिया। पिछले सप्ताह वाशिंगटन में सातवां एटीपी टूर खिताब जीतने वाले किर्गियोस का मेदवेदेव के खिलाफ रिकॉर्ड 3 . 1 का है और उन्होंने पिछले 15 में से 14 मैच जीते हैं। एकमात्र पराजय विम्बलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से मिली थी। इससे पहले अमेरिका के टॉमी पॉल ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अलकारेज को 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी।

चौथी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कैन को 7 . 6, 6 . 3 से मात दी जबकि छठी वरीयता प्राप्त मांट्रियल फेलिक्स आगर एलियासिमे ने जापान के योशिहितो निशिओका को 7 . 6, 6 . 4 से हराया । इटली के यानिक सिनेर ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । वहीं आठवीं रैंकिंग वाले पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज ने फिनलैंड के एमिल रूसुवुओरी को 6 . 3, 6 . 7, 6 . 2 से हराया।

यह भी पढ़ें:-रॉस टेलर ने किया खुलासा, कहा -“न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट गोरे लोगों का खेल था”