‘अतरंगी रे’ का नया गाना ‘गर्दा’ हुआ रिलीज, दलेर मेहंदी ने गाने को दी अपनी आवाज

मुंबई। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ऑडियो सॉन्ग गर्दा यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा हैं। दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से इस सॉन्ग में चार चांद लगा दिए हैं। यह सॉन्ग दलेर मेहंदी ने गाया गया है। …
मुंबई। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ऑडियो सॉन्ग गर्दा यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा हैं। दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से इस सॉन्ग में चार चांद लगा दिए हैं।
यह सॉन्ग दलेर मेहंदी ने गाया गया है। सॉन्ग का संगीत एआर रहमान द्वारा दिया गया है। सॉन्ग में एडिशनल वोकल्स हिमांशु शर्मा ने दिए हैं। वहीं लिरिक्स इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं।
फैंस को यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। कुछ फैंस ने यूट्यूब पर सॉन्ग के लिए काफी अच्छे कॉमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने यूट्यूब पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि फुल गर्दा उड़ाने वाली डीजे पार्टी ग्रुप सॉन्ग। वहीं एक अन्य यूजर कॉमेंट करते हुए लिखा कि यह सॉन्ग कुछ अलग ही लेवल का लग रहा हैं, यह कोई साधारण सॉन्ग नहीं है। ये सॉन्ग आकर्षित करने की क्षमता रखता है। मुझे पता नहीं क्यों यह सॉन्ग मुझे इतना अच्छा लग रहा है।
गौरतलब है कि अतरंगी रे के जरिए अक्षय पहली बार आनंद एल राय जैसे निर्देशक के साथ काम करते हुए नजर आए हैं। निर्देशक आनंद रांझणा, तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी और जीरो जैसी फिल्में बना चुके। वो भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों की प्रेम कहानियों को अलग ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म इसी महीने 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
पढ़ें- वरुण धवन ने शेयर किया ‘जुग जुग जियो’ के सेट से मजेदार BTS