आतंकवादियों को आधुनिक तकनीक और फंडिंग से वंचित रखने की जरूरत: ब्रिटेन विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और वित्त पोषण से वंचित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि दुनियाभर में तबाही रुके। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने शनिवार को यहां यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए …
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और वित्त पोषण से वंचित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि दुनियाभर में तबाही रुके। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने शनिवार को यहां यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए क्लेवरली ने देशों से ‘ऑनलाइन’ आतंकवाद से लड़ने की अपील की जिसमें वैश्विक आतंकी भर्ती अभियान शामिल है।
उन्होंने कहा कि दो दशक के अंदर अतांकवादी तोरा बोरा की खाइयों से उकसाने वाली आवाज की रिकॉर्डिंग प्रसारित करने की जगह वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन भर्ती और उकसावे का अभियान चलाने समेत हमले का सजीव प्रसारण करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उकसावे ने देशों के सुदूर इलाकों के वंचित लोगों को कट्टर बनाने का काम किया है जिन्होंने किराये के वाहन को आतंकवाद का हथियार बना लिया।
विदेश मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन आतंकवादी विचारधार से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक हथियारों और वित्त से वंचित रखना होगा। भारत ने अपनी अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया। पहले दिन की बैठक शुक्रवार को मुंबई में हुई, लेकिन दूसरे दिन की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई।
ये भी पढ़ें:- मध्यावधि चुनाव से पहले अमेरिका में चरमपंथी हिंसा की चेतावनी