MP: जोधपुर में होगा 28 व 29 अगस्त को राष्ट्रीय ज्योतिष समागम
जोधपुर। नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान जोधपुर एवं भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं खगोल शास्त्र संस्था, जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में रतलाम के राजज्योतिषी स्व. पं. बाबूलाल जोशी के 75 वें जयन्ती वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 28 एवं 29 अगस्त को यहां राष्ट्रीय ज्योतिष समागम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक, ज्योतिर्विद …
जोधपुर। नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान जोधपुर एवं भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं खगोल शास्त्र संस्था, जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में रतलाम के राजज्योतिषी स्व. पं. बाबूलाल जोशी के 75 वें जयन्ती वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 28 एवं 29 अगस्त को यहां राष्ट्रीय ज्योतिष समागम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक, ज्योतिर्विद पं. अभिषेक जोशी ने बताया कि जोधपुर के पावटा सी रोड स्थित ऋषि कुल सेवा धाम में होने वाले समागम में जोधपुर एवं राजस्थान सहित हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख ज्योतिषी, ज्योतिषाचार्य एवं ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि समागम का आयोजन ऋषि कुल सेवा धाम के संस्थापक महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सान्निध्य में तथा विख्यात ज्योतिषी पं. रमेश भोजराज द्विवेदी के मार्गदर्शन में होगा।
उन्होंने बताया कि ज्योतिष समागम के अन्तर्गत प्रथम दिवस खगोलविद् एवं जाने-माने ज्योतिर्विद पं. हरीशचन्द्र शर्मा (उदयपुर) द्वारा लिखित पुस्तक ‘अभिनव फल कथन’ का विमोचन होगा तथा राष्ट्रीय दिनदर्शिका प्रसार तथा ‘वर्तमान आर्थिक स्थिति में भारत का भविष्य’ विषय पर देश के ख्यातनाम ज्योतिर्विद अपनी निष्कर्षात्मक भविष्यवाणियां प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद देश के प्रमुख वरिष्ठ ज्योतिषियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें – कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति के विरुद्ध दायर याचिका की खारिज, कही ये बात