दक्षिण कोरिया में कोरोना हुआ ‘फायर’, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 6 लाख नए मरीज

दक्षिण कोरिया में कोरोना हुआ ‘फायर’, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 6 लाख नए मरीज

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले चौबिस घंटों में कोरोना संक्रमण के 621,328 नए मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 8,250,592 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में छह लाख से अधिक नये मामले सामने आये जबकि …

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले चौबिस घंटों में कोरोना संक्रमण के 621,328 नए मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 8,250,592 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में छह लाख से अधिक नये मामले सामने आये जबकि इससे पहले कोरोना संक्रमण के 400,711 नए मामले सामने आये थे। संक्रमण के नए मामले बुधवार आधी रात तक सोल से 128,375 जबकि ग्योंगगी और इंचियोन से क्रमश: 181,983 तथा 32,964 सामने आये हैं।

नये मामलों में से विदेशों से आए 62 लोग भी शामिल हैं। इसके साथ ही बाहर से आये संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,537 हो गयी है। गंभीर रूप से संक्रमितों की संख्या 1,159 है। इस दौरान महामारी से 429 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,481 हो गया है। देश में कुल मृत्यु दर 0.14 प्रतिशत है।

ताजा समाचार