मुरादाबाद : ट्रक का टायर फटने से पत्थर उछलकर साइकिल सवार की आंख में लगा, हालत नाजुक

मुरादाबाद : ट्रक का टायर फटने से पत्थर उछलकर साइकिल सवार की आंख में लगा, हालत नाजुक

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रक का टायर फटने से सड़क का एक पत्थर उछल कर पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार की आंख में लग गया। इससे साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रक का टायर फटने से सड़क का एक पत्थर उछल कर पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार की आंख में लग गया। इससे साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। यह घटना मंगलवार की रात सुबह पीर के बाजार का है।

मझोला थाना पुलिस के मुताबिक भदौरा गांव में रहने वाला साइकिल सवार बंटी यहां पीतल फर्म में नौकरी काम करता है। मंगलवार की रात वह फैक्ट्री में काम खत्म कर अपनी साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। वह पीर के बाजार से होकर निकल ही रहा था कि पीछे से आए एक ट्रक का पहिया उसके बराबर में आकर फट गया। वहीं टायरों से तेज गति से हवा निकलने की वजह से सड़क पर पड़ा एक पत्थर उछला और बंटी की आंख में घुस गया। इससे बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। इतने में सूचना पाकर बंटी के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और तत्काल उसे शहर के ही एक बड़े अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। परिजनों के मुताबिक इस हादसे में बंटी की एक आंख फूट गई है और उसमें रोशनी आने की गुंजाइस अब बहुत कम बची है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें : की-बोर्ड व माउस संग खेल रहे जान लेने वाले हाथ

ताजा समाचार