मुरादाबाद : जिले में दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने जुटाई आय से अधिक संपत्ति, गोपनीय जांच शुरू

मुरादाबाद : जिले में दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने जुटाई आय से अधिक संपत्ति, गोपनीय जांच शुरू

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग थानों में तैनात करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने आय से अधिक संपत्ति जुटाई है। आशंका है कि इन पुलिसकर्मियों ने अपराधियों से गठजोड़ कर अतिरिक्त संपत्ति अर्जित की है। इसकी भनक लगने पर शासन ने गोपनीय तरीके से पांच बिंदुओं पर जांच कराकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग थानों में तैनात करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने आय से अधिक संपत्ति जुटाई है। आशंका है कि इन पुलिसकर्मियों ने अपराधियों से गठजोड़ कर अतिरिक्त संपत्ति अर्जित की है। इसकी भनक लगने पर शासन ने गोपनीय तरीके से पांच बिंदुओं पर जांच कराकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को भी शामिल किया है। उनकी मंशा को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्य के सभी आईजी और डीआईजी को अपनी रेंज स्तर पर इस तरह के पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। अब डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने इसी निर्देश का हवाला देते हुए रेंज के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

बताया जा रहा है कि मुरादाबाद जिले में ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या 26 है। इन सभी पुलिसकर्मियों के 10 साल में आय और व्यय का ब्योरा देखा जा रहा है। साथ ही यह पड़ताल की जा रही है कि कहीं इनके संबंध किसी राजनीतिक व्यक्ति से तो नहीं हैं। यह पूरी जांच पांच बिंदुओं के आधार पर होनी है।

आरोपों की पुष्टि होने पर होंगे जबरिया रिटायर
अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान जिन पुलिसकर्मियों पर आरोपों की पुष्टि होगी, उन्हें सेवानिवृति दे दी जाएगी। इस कार्रवाई का पूरा प्रचार प्रसार भी होगा, जिससे पुलिस महकमे में पारदर्शिता का संदेश दिया जा सके।

शासन की मंशा के मुताबिक दागी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी मुरादाबाद के भी हैं। पारदर्शिता और निष्पक्षता इस सरकार का मुख्य लक्ष्य है। -शलभ माथुर, डीआईजी

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद : एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फरार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तीन साल की हो सकती है सजा