मुरादाबाद: नौकर ने मालिक को लगाया तीन लाख रुपये का चूना, मुकदमा

मुरादाबाद: नौकर ने मालिक को लगाया तीन लाख रुपये का चूना, मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के रहने वाले एक कारोबारी को उनके ही नौकर ने तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी नौकर के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी नौकर फिलहाल फरार है। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बाजार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के रहने वाले एक कारोबारी को उनके ही नौकर ने तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी नौकर के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी नौकर फिलहाल फरार है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र में बाजार गंज कटरा पूरन जाट निवासी अरविंद कुमार जैन का ग्लास, क्रॉकरी व प्लास्टिक के सामान का थोक कारोबार है। कटरा पूरन जाट पंजाब ट्रक वाली गली निवासी संदीप अग्रवाल पांच साल से उनकी फर्म में नौकरी करता था। थोक सामान का कारोबारी होने के कारण अरविंद का व्यवसाय महानगर व इसके आसपास के क्षेत्रों में फैला है।

फुटकर विक्रेताओं को वह नकद व उधार सामान बेचते हैं। बीते कुछ महीनों से वह उधार के तौर पर बिक्री सामान का मिलान नहीं कर सके। मालिक की कमजोरी का लाभ उठाकर नौकर ने खेल शुरू कर दिया। पांच महीनों में विभिन्न व्यापारियों से आरोपी संदीप अग्रवाल ने लगभग तीन लाख रुपये वसूल लिए। नौकर द्वारा आंखों में धूल झोंक कर तीन लाख रुपये हड़प लेने की भनक अरविंद को तब लगी, जब उन्होंने अपने व्यापारियों से संपर्क किया और उधार की रकम चुकता करने का अनुरोध किया।

तब पता चला कि नौकर ने मालिक के साथ छल किया है। वापस लौटकर अरविंद जैन ने संदीप अग्रवाल से पूछताछ की। तब संदीप ने बताया कि वसूली गई रकम वह अपने भाई अमित कुमार व कपिल कुमार को दे चुका है। रकम हड़पने की घटना में तीनों भाइयों की संलिप्तता बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कारोबारी ने कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संदीप अग्रवाल व उनके भाइयों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया। पीड़ित के मुताबिक छानबीन में पता चला है कि संदीप ने एक अज्ञात युवती के बैंक खाते में भी रुपये जमा किए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कटघर पुलिस न हो फेल, चोरी का मुकदमा दर्ज करने में किया खेल !

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिया बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार