मुरादाबाद : फर्जीवाड़ा कर रेलकर्मी ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ ठाकुरद्वारा को सौंपी जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे विभाग में तैनात युवक ने फर्जीवाड़ा करके बिजनौर की युवती से दूसरी शादी कर ली। आरोपी ने दूसरी पत्नी का फर्जी जन्मतिथि का प्रमाणपत्र बनाया है। पहली पत्नी की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ ठाकुरद्वारा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर बराही …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे विभाग में तैनात युवक ने फर्जीवाड़ा करके बिजनौर की युवती से दूसरी शादी कर ली। आरोपी ने दूसरी पत्नी का फर्जी जन्मतिथि का प्रमाणपत्र बनाया है। पहली पत्नी की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ ठाकुरद्वारा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर बराही निवासी महिला ने एसएसपी को बताया कि उसकी शादी सितंबर 2020 को हुई थी। पति रेलवे कर्मचारी है। महिला के अनुसार पति ने चोरी-छिपे बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की से नजदीकियां बढ़ा लीं। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने गांव के ही एक व्यक्ति, नूरपुर निवासी लड़की, उसके भाई और पिता के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है।
पीड़िता ने बताया कि शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में नूरपुर की लड़की की जन्मतिथि सात मई 2005 है। लेकिन उसके पति और अन्य लोगों ने फर्जीवाड़ा करके जन्मतिथि पांच मार्च 2003 दर्शाते हुए फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर लिया। बाद में उसकी मदद से नूरपुर की लड़की के साथ शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। पीड़िता ने विरोध किया तो पति और अन्य आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने भगतपुर थाने पर शिकायत की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। एसएसपी आफिस में शिकायत सुन रहे एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने सीओ ठाकुरद्वारा को मामले की जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें : टैबलेट पाकर खिले उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे