मुरादाबाद : 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल, बारिश के चलते लिया गया फैसला

मुरादाबाद,अमृत विचार। भारी बारिश को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में 10 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। बता दें कि जिले के सभी स्कूल सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन …
मुरादाबाद,अमृत विचार। भारी बारिश को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में 10 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। बता दें कि जिले के सभी स्कूल सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन हर हाल में स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक कराएं। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन, जिन शिक्षकों और कर्मचारियों की बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ड्यूटी लगी है वह अपना कार्य उसी अनुरुप करेंगे। इसमें कोई शिथिलता नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें : World Mental Health Day : ‘मानसिक बीमारी को छुपाने की बजाए खुलकर बताएं’