बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में मुरादाबाद की प्रदेश में चौथी रैंक और मंडल में टॉप

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में लगातार फिसड्डी होने के बाद निराशा से उभरे जिले के चिकित्साधिकारियों को अब खुशी मिली है। योजनाओं में बेहतर प्रगति के दम पर इस महीने जारी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिला प्रदेश में चौथे और मंडल में टॉप पर है। चिकित्साधिकारी इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम …
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में लगातार फिसड्डी होने के बाद निराशा से उभरे जिले के चिकित्साधिकारियों को अब खुशी मिली है। योजनाओं में बेहतर प्रगति के दम पर इस महीने जारी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिला प्रदेश में चौथे और मंडल में टॉप पर है। चिकित्साधिकारी इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बता रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जिलों में प्रगति के आधार पर हेल्थ डैशबोर्ड की रैंक जारी होती है। 15 बिंदु- गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्यु दर, क्षय रोग नोटिफिकेशन, परिवार नियोजन, टीकाकरण आदि के मानक पर खरे उतरने के आधार पर जिलों की रैंक में इस महीने मुरादाबाद को प्रदेश में चौथा और मंडल में पहला स्थान मिला है, जबकि पिछले महीने इस डैशबोर्ड पर जिले की रैंक 37वीं थी। इस सूची में मुजफ्फरनगर पहले, मिर्जापुर दूसरे, सहारनपुर तीसरे पायदान पर है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी योजनाओं में फिसड्डी रहने के चलते मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य को कई बार फटकार भी लगी थी। अब नई रैंक में प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन पर जिले के चिकित्साधिकारियों में उत्साह और खुशी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग कहते हैं कि यह सबके प्रयास का नतीजा है।
निरंतर बेहतर करने का प्रयास जारी है। हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहली बार जिले ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे और बेहतर कर नंबर एक पर आने की पूरी कोशिश रहेगी। इससे सभी का उत्साह बढ़ा है जो और अच्छा करने की ऊर्जा का संचार करेगा। – रघुवीर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
ये हैं प्रदेश में टॉप पांच रैंक
जिला रैंक
मुजफ्फरनगर 01
मिर्जापुर 02
सहारनपुर 03
मुरादाबाद 04
बाराबंकी 05
मंडल के जिलों की रैंक
मुरादाबाद 04
अमरोहा 19
सम्भल 32
बिजनौर 43
रामपुर 56