मुरादाबाद : सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, गाइडलाइन का इंतजार

मुरादाबाद : सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, गाइडलाइन का इंतजार

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतगणना केंद्र पर जा रहे अफसरों की गाड़ी रोक कर तलाशी लेने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गाज गिरनी तय है। मुरादाबाद पुलिस ने इन सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए बस उच्चाधिकारियों की हरी झंडी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतगणना केंद्र पर जा रहे अफसरों की गाड़ी रोक कर तलाशी लेने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गाज गिरनी तय है। मुरादाबाद पुलिस ने इन सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए बस उच्चाधिकारियों की हरी झंडी का इंतजार है।

गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी और मतपेटियों को बदलने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया था। सपा कार्यकर्ता पूरी रात मतगणना केंद्र के बाहर डटे रहे थे और यहां आने वाले सभी अधिकारियों की सरकारी गाड़ी को रुकवा कर चेक किया था। इस दौरान पुलिस के साथ कई बार उनकी झड़प भी हुई थी।

अब इधर, जैसे ही मतगणना के परिणाम समाजवादी पार्टी के खिलाफ आए, स्थानीय अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर उपद्रव करने वाले सपा नेताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संभावित कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। उनकी ओर से हरी झंडी मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद पुलिस में जबरिया रिटायर का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल, यूपी पुलिस ने बताया अफवाह