मुरादाबाद : कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करने की ली शपथ

मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष आरएसडी एकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि आरएसडी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ गौरव कुमार व आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने की। इसके बाद विश्व की प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिन भी मनाया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष आरएसडी एकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि आरएसडी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ गौरव कुमार व आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने की। इसके बाद विश्व की प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिन भी मनाया गया।
डॉ. विनोद कुमार नर्सिंग कालेज में आए नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को विश्व नर्सिंग दिवस की बधाई दी तथा उन सभी को मन वचन और कर्म से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं नये छात्र-छात्राओं के समक्ष (लैंप लाइटिंग सेरेमनी ) रखी गई, जिसमें सभी प्रशिक्षुकों ने मोमबत्ती जलाकर हम अपने दायित्व कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे…शपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयंक शर्मा व आयोजन लवप्रीत कौर और संयोजन प्राचार्य अनूप रॉय ने किया। इस अवसर पर डॉ पंकज शर्मा, सेफाली, दीपाली, नेहा, निधि चौधरी, अमित सक्सेना, अंजू सुखीजा, अभिषेक शर्मा, संजय मेहरोत्रा, सुखरानी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चिकन शॉप पर चला नगर निगम का बुलडोजर, ढहाया अतिक्रमण