मुरादाबाद : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जला

मुरादाबाद : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जला

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में देर रात इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई। आग से करीब पांच लाख रुपये का सामना जल गया। दुकान स्वामी ने जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगाने वाले की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के नई सड़क निवासी मोहम्मद लईक पुत्र मोहम्मद …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में देर रात इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई। आग से करीब पांच लाख रुपये का सामना जल गया। दुकान स्वामी ने जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगाने वाले की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कोतवाली क्षेत्र के नई सड़क निवासी मोहम्मद लईक पुत्र मोहम्मद सलीम की कोतवाली क्षेत्र के रेती स्ट्रीट में एलएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। यहां पर  फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी आदि बेचते हैं। रात करीब आठ बजे मोहम्मद लईक दुकान बंद कर घर चले गए। दस बजे किसी ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर तब तक दुकान में रखे 120 एलईडी, एक स्कूटी और दस वाशिंग मशीन आग की चपेट में आकर नष्ट हो गईं।

मोहम्मद लईक ने बताया कि दुकान के पीछे की ओर टिन शेड है। इसी ओर से किसी ने दुकान में गर्म तेल फेंक दिया और आग लग गई। उन्होंने दुकान में रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। दुकान स्वामी के अनुसार, गर्म तेल फेंकने वाली करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने इस अग्निकांड में पांच लाख रुपये की क्षति की बात कही है।

ये भी पढ़ें : योगदान देकर शहर की पहचान बढ़ा रहीं दीक्षा