मुरादाबाद: समधी की मौत से सदमे में अधेड़, ट्रेन ने रौंदा

मुरादाबाद: समधी की मौत से सदमे में अधेड़, ट्रेन ने रौंदा

मुरादाबाद, अमृत विचार। समधी की अकाल मौत की खबर से सदमे का शिकार 50 वर्षीय एक प्लबंर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टूनंगला गांव का रहने वाला फूरसत अली …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समधी की अकाल मौत की खबर से सदमे का शिकार 50 वर्षीय एक प्लबंर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टूनंगला गांव का रहने वाला फूरसत अली उर्फ नन्हें पेशे से प्लंम्बर है। प्रतिदिन की भांति सोमवार को साइकिल पर सवार होकर काम की तलाश में वह मुरादाबाद रवाना हुआ। साइकिल सवार मजदूर कटघर थाना क्षेत्र में पहुंचा था। तभी पुत्र मोहम्मद आसिफ ने मोबाइल फोन पर काल किया। बताया कि उसके ससुर का इंतकाल हो गया है। समधी की अकाल मौत से फुरसत अली सदमे की चपेट में आ गया। बदहवासी के हाल में उसने साइकिल घर की ओर वापस मोड़ ली।

करीब पौने 11 बजे वह प्रेम वंडर लैंड पुल के पास साइकिल लेकर रेल ट्रैक पार कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से होकर गुजर गई। ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में फुरसत अली को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल 108 नंबर पर पर दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गाय। एंबुलेंस चालक मानसिंह ने फुरसत अली के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी। चिकित्सकों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ को गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी हालत चिंताजनक है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रुपयों के विवाद में पिता-पुत्र ने की थी महेश की हत्या, गिरफ्तार

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री