मुरादाबाद : महापौर विनोद अग्रवाल ने कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। महापौर विनोद अग्रवाल ने सोमवार को पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी मिलकर इसके लिए प्रयास करें। महापौर ने परिसर में 202 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। अब …
मुरादाबाद, अमृत विचार। महापौर विनोद अग्रवाल ने सोमवार को पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी मिलकर इसके लिए प्रयास करें। महापौर ने परिसर में 202 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली।
बताया गया कि शहर में 286 जगह सेंसरयुक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिसके द्वारा कंट्रोल रूम में बैठे पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी। महापौर ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान निगम के मुख्य अभियंता के अलावा लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में तेज बारिश