मुरादाबाद : बारिश से उड़ी कई मोहल्लों की बिजली, क्षेत्र वासियों को करना पड़ा दिक्कत का सामना

मुरादाबाद, अमृत विचार। झमाझम बरसात में शहर के कई क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी कहीं फाल्ट हो गए तो कहीं इंसुलेटर ने जवाब दे दिया। तड़के 5 बजे की गुल हुई बिजली शनिवार दोपहर 2 बजे ठीक हो सकी। इस दौरान क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दौलत बाग बिजली घर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। झमाझम बरसात में शहर के कई क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी कहीं फाल्ट हो गए तो कहीं इंसुलेटर ने जवाब दे दिया। तड़के 5 बजे की गुल हुई बिजली शनिवार दोपहर 2 बजे ठीक हो सकी। इस दौरान क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दौलत बाग बिजली घर के उपखंड अधिकारी राहुल गौतम ने बताया कि सुबह 5 बजे झब्बू के नाला क्षेत्र में एचटी लाइन का इंसुलेटर फूंक गया था। जानकारी मिलते ही बिजली टीम मौके पर पहुंची, मगर वहां पोल पर चढ़ने का कोई इंतजाम नहीं था, इसके लिए क्रेन मंगाई गई, इस वजह से फाल्ट ठीक करने में दोपहर के 2 बज गए।
इंसुलेटर बदलने के बाद दोपहर 2 बजे क्षेत्र की सप्लाई चालू कराई गई। इंसुलेटर होने की वजह से झब्बू का नाला, तहसील स्कूल, दौलत बाग, नागफनी, डिप्टी गंज, बंगला गांव, बाल्मीकि बस्ती के लोगों को करीब 9 घंटे तक बिना बिजली के दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गनीमत रही कि रात से ही बारिश हो रही थी इसकी वजह से मौसम का मिजाज ठीक था। इसलिए लोगों ने ज्यादा हल्ला नहीं मचाया। इसके अलावा लाजपत नगर, गोविंद नगर, बरबलान, करूला, धोबियों वाली मिलक, गागन वाली मैनाठेर में भी पूरी रात बिजली की आवाजाही बनी रही। इन इलाकों के लोगों को लगातार ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : किशोरी से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा