मुरादाबाद : पुरस्कार की दौड़ में 30 ग्राम पंचायतें, प्रधानों ने पोर्टल पर ऑनलाइन दी थी परीक्षा
मुरादाबाद,अमृत विचार। विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी दौड़ में 30 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से पांच पंचायतों का चयन करके राज्य समिति के लिए भेजा जाएगा। इसका सत्यापन जिला स्तरीय समिति करेगी। पहला स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत को इनाम …
मुरादाबाद,अमृत विचार। विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी दौड़ में 30 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से पांच पंचायतों का चयन करके राज्य समिति के लिए भेजा जाएगा। इसका सत्यापन जिला स्तरीय समिति करेगी। पहला स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत को इनाम के तौर पर 11 लाख रुपये मिलेंगे।
विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरूआत हुई थी। इसके तहत उन ग्राम पंचायतों को चयनित किया जाता है जो खुले में शौच मुक्त हों।
साथ ही सफाई के बेहतर इंतजाम, गांव के हर बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम (मध्याह्न भोजन), आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित पुष्टाहार का वितरण आदि कार्य पूर्ण हो। योजना के तहत जिले की 643 ग्राम पंचायतों में से 150 पंचायतों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। अंकों के आधार पर 30 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के बाद रिपोर्ट शासन के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद मानकों पर खरा उतरने वाली पांच पंचायतें शासन स्तर पर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित होंगी।
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन होना है। 30 ग्राम पंचायतें चिह्नित है। शासन स्तर पर पंचायतों का चयन कर पुरस्कार दिया जाएगा। -आलोक प्रियदर्शी, डीपीआरओ
खाते से आधार लिंक नहीं कराया तो रूकेगी छात्रवृत्ति
पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। शैक्षिक सत्र 2022-23 के पूर्व दशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति का लाभ चाहिए तो बैंकों में आधार लिंक कराना होगा। अगर बैंक खाता से आधार लिंक नहीं होगा तो सरकार की ओर से छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति शुल्क नहीं दिया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने सभी शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर छात्रा-छात्राओं को जागरूक कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन के समय जिस खाते से आधार कार्ड से लिंक हो उसी की जानकारी अंकित करें। इसके अलावा बैंक के माध्यम से खाते को नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से भी मैपिंग कराना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बीएड परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई समेत दो को भेजा जेल