सीबीएसई रिजल्ट : दसवीं अमन तो बारहवीं में पार्थ अंतरिक्ष ने किया जिला टॉप

परिणामों में बाबा गुरुकुल एकेडमी का एकबार फिर दिखा दबदबा, मेधावियों ने विद्यालय का नाम किया रोशन

सीबीएसई रिजल्ट : दसवीं अमन तो बारहवीं में पार्थ अंतरिक्ष ने किया जिला टॉप

बाराबंकी, अमृत विचार। सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के दसवीं व बारहवीं के नतीजे सोमवार को घोषित किये गए। जिसमें दसवीं में आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी भिटरिया के अमन सिंह ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं की परीक्षा में जिला टॉप किया। तो वहीं बारहवीं की परीक्षा में एमबी कॉलेज के पार्थ अंतरिक्ष ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान बनाया। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेठ एमआर जयपुरिया के अर्नव सिंह व सेंट्रल एकेडमी के दिव्यांश शुक्ल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया।

तो वहीं हैदरगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल के छात्र शोभित मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया। जबकि सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज की छात्रा दीपिका जायसवाल 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पांचवां स्थान बनाने में कामयाब रहीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सेंट्रल एकेडमी के छात्र शगुन गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान तो एमबी कॉलेज के छात्र राम किशोर गुप्ता ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की छात्रा प्राची वर्मा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में चौथा तो वहीं इसी विद्यालय की छात्रा नबीला ने सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही जिले के बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों ने बीते साल की तरह एक बार फिर से परीक्षा परिणामों में अपनी सफलता का परचम लहराया है।

सफलता की इन ऊंचाइयों को छूने वाले छात्रों से जब अमृत विचार की टीम ने बात की तो अधिकतर छात्रों का यह कहना था कि कड़ी मेहनत और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन के जरिये विद्यार्थी सफलता की श्रेष्ठतम ऊंचाइयों को आसानी से छू सकते हैं। छात्र छात्राओं से बातचीत में यह बात भी छनकर सामने आई कि अधिकर मेधावी मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर रहे।

बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों मे दिखाई मेधा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा जारी किये गए परीक्षा परिणामों में बहराइच रोड स्थित बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया। दसवीं व बारहवीं परीक्षा के परिणामों में यहां के मेधावियों ने बेहतर अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हाईस्कूल के अविष्कार शुक्ला ने 93.40 प्रतिशत, पीयूष तिवारी के 93.40 प्रतिशत, अभिनव सिंह ने 91.60 प्रतिशत, आर्यव कुमार ने 91.80 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

तो वहीं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में वैष्णवी सोनी ने 93.40 प्रतिशत, अन्या सिंह ने 93 प्रतिशत, श्रृति अवस्थी 91.80 प्रतिशत, वंशिका श्रीवास्तव 92 प्रतिशत और आमिना मुश्ताक ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ माघ्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले के साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। सभी मेधावियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक हरपाल सिंह व गुरुजनों के साथ अपने माता-पिता को दिया।

कृति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी मारी बाजी

रामसनेहीघाट के भगवानपुर स्थित सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कृति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का भी जिले में दबदबा कायम रहा। यहां के हाईस्कूल के छात्र तालिब अली को 96.20 प्रतिशत, आर्यन को 96 प्रतिशत, नितिन कुमार को 96 प्रतिशत, दिव्य प्रकाश को 91.27 प्रतिशत तो वहीं नैतिक राठौर को 90.20 प्रतिशत अंक हासिल हुए। यहां के छात्रों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से लगातार बच्चों की पढ़ाऊ को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक व गुरुजनों को दिया।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आनंद भवन स्कूल के छात्र क्षितिज वर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंक हासिल करके सफलता का एक पड़ाव पार किया है। क्षितिज के पिता पंकज कुमार पेशे से इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता व माता गृहणी हैं। क्षितिज का सपना है कि वह आगे बढ़कर चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर समाज की सेवा करेंगे।

सीबीएसई 10वीं में जिले के मेधावी

1- अमन सिंह आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी भिटरिया  97.8 प्रतिशत
2- अर्नव सिंह सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 97.4 प्रतिशत
3- दिव्यांश शुक्ल सेंट्रल एकेडमी  97.4 प्रतिशत
4- शोभित मिश्र सेंट जेवियर स्कूल हैदरगढ़ 97.2 प्रतिशत
5- दीपिका जायसवाल सेंट एंथोनी इंटर कालेज 97 प्रतिशत
6- हर्ष सेंट्रल एके डमी आवास विकास 96.83 प्रतिशत
7- अंशुमान अस्थाना सेंट्रल एकेडमी आवास विकास 96.67 प्रतिशत
8- श्रेया तिवारी जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर 96.6 प्रतिशत
9- प्राप्ति सिंह सेंट एंथोनी इंटर कालेज  96.6 प्रतिशत
10- मनीषी जायसवाल सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 96.2 प्रतिशत
11- तालिब अली कृति पब्लिक स्कूल भिटरिया 96.2 प्रतिशत
12- अहमन सिंह सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 96 प्रतिशत
13- दीपिका कसौधन आकांक्षा पब्लिक स्कूल भिटरिया 96 प्रतिशत
14- आकांक्षा वर्मा जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर 96 प्रतिशत
15- आर्यन कृति पब्लिक स्कूल भिटरिया   96 प्रतिशत
16- नितिन कृति पब्लिक स्कूल भिटरिया 96 प्रतिशत
17- वंश गुप्ता सेंट्रल एकेडमी आवास विकास 95.8 प्रतिशत
18-आकांक्षा सिंह सेंट्रल एकेडमी आवास विकास 95.8 प्रतिशत
19- अवंतिका वर्मा एलपीआईएस  95.8 प्रतिशत
20- अमिता वर्मा उज्जवल पब्लिक स्कूल माती 95.8 प्रतिशत
21- तन्मय साहू सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 95.6 प्रतिशत
22-तन्मय आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी भिटरिया   95.4 प्रतिशत
23- सान्या शुक्ला सेंट्रल एकेडमी आवास विकास 95.2 प्रतिशत
24- रिद्धिमा सिंह एमबी कालेज 95.2 प्रतिशत

सीबीएसई बारहवीं के टॉपर

1- पार्थ अन्तरिक्ष - एमबी कालेज - 96.4 प्रतिशत 
2- शगुन गुप्ता -सेंट्रल अकेडमी - 96.00 
3- राम किशोर गुप्ता - एमबी कालेज - 92.2 
4- प्राची वर्मा - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल - 95 प्रतिशत 
5- नबीला - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल - 95 प्रतिशत 
6- सृष्टि सिंह - रॉयल ब्लू स्कूल - 95 प्रतिशत 
7- साक्षी गुप्ता - सेंट्रल एकेडमी  - 94.6 प्रतिशत 
8- आरुष वर्मा - सेंट्रल एकेडमी - 94.6
9- अंशिका तिवारी - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 94.6 - प्रतिशत
10- अनुष्का गुप्ता - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल - 94.4 प्रतिशत
11- राहुल यादव- उज्जवल पब्लिक स्कूल, माती- 94.2 प्रतिशत 
12- शगुन सिंह  - उज्जवल पब्लिक स्कूल, माती - 94 प्रतिशत 
13- नेहा वर्मा- सेंट्रल एकेडमी - 94 प्रतिशत 
14- आस्था सिंह - लखनऊ पब्लिक इन्टरनेशनल स्कूल - 94 प्रतिशत 
15- अमृता सिंह - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल - 93.8 प्रतिशत
16- अविरल गुप्ता -  सेंट्रल एकेडमी - 93.6 प्रतिशत 
17- हया हुसैन बेग - सेंट एंथनी इंटर कालेज- 93.6

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे