मुरादाबाद : डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, छोटे भाई की मौके पर मौत

मुरादाबाद : डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, छोटे भाई की मौके पर मौत

भगतपुर (मुरादाबाद),अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनाल के समीप रविवार की सुबह रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के …

भगतपुर (मुरादाबाद),अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनाल के समीप रविवार की सुबह रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र दिल्ली रोड गागन निवासी निवासी विशाल शर्मा अपने भाई रितिक के साथ बाइक से रामनगर गिरिजा देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही भोजपुर मार्ग पर गांव कचनाल के पास पहुंचा तभी काशीपुर की दिशा की ओर से आ रहा रेत से भरे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार छोटे भाई विशाल शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के भाई रितिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेटी ने खोली पिता के पाप की कलई, कटघर पुलिस ने किया कत्ल का पर्दाफाश

ताजा समाचार