मुरादाबाद: डीएम ने छात्र-छात्राओं का परखा ज्ञान, पढ़ाई में मन लगाने की दी सीख

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइंस स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में छात्र छात्राओं से सवाल पूछकर जवाब लिया। पुस्तक पढ़़ने के लिए कहा। बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने की सीख दी। कहा शिक्षा ही ऐसा धन है जो जीवन में हर समय काम आता है। …

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइंस स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में छात्र छात्राओं से सवाल पूछकर जवाब लिया। पुस्तक पढ़़ने के लिए कहा। बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने की सीख दी।

कहा शिक्षा ही ऐसा धन है जो जीवन में हर समय काम आता है। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और छात्रों की संख्या, कमरे, सुविधाओं की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह से ली। उन्होंने स्कूल में किताबें शत प्रतिशत वितरित कराने और शिक्षकों, छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ पर विवाद, फिल्म बैन कराने को लेकर किया प्रदर्शन