मुरादाबाद : सोमवार से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे डिप्लोमा फार्मासिस्ट

मुरादाबाद : सोमवार से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे डिप्लोमा फार्मासिस्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। वेतन उच्चीकरण, प्रिस्क्रिप्शन अधिकार, संवर्ग पुनर्गठन,पदनाम परिवर्तन सहित 20 सूत्रीय मांगो को लेकर फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का प्रदेशव्यापी आंदोलन चार दिसंबर से शुरू हो चुका है। छह से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट विरोध करेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय मंत्री हेमंत चौधरी ने बताया कि सीएचसी, उपकेंद्र पर पदों …

मुरादाबाद, अमृत विचार। वेतन उच्चीकरण, प्रिस्क्रिप्शन अधिकार, संवर्ग पुनर्गठन,पदनाम परिवर्तन सहित 20 सूत्रीय मांगो को लेकर फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का प्रदेशव्यापी आंदोलन चार दिसंबर से शुरू हो चुका है। छह से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट विरोध करेंगे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय मंत्री हेमंत चौधरी ने बताया कि सीएचसी, उपकेंद्र पर पदों का सृजन, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी फार्म या डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव करने, ड्रग वेयर हाउस, ट्रामा सेंटर में पद सृजन, बडे अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग से 4 इमरजेंसी फार्मेसिस्ट, सीएमओ कार्यालय में जिला फार्मेसी अधिकारी की तैनाती आदि को लेकर एक बार फिर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन छेड़ा गया है।

आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध रहेगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन में जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मेसी संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी भागीदारी कर रहे हैं।

संघ लगातार सरकार और शासन को पत्रो के माध्यम से अपनी माँगों को उठा रहा है। लेकिन शासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने से फिर आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि
संघ की मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि सभी माँगो पर निर्णय कर शासनादेश निर्गत करें। अन्यथा अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा।