मुरादाबाद : तालाब में उतराता मिला दो दिन से लापता युवक का शव, परिजनों में हड़कंप

मुरादाबाद,अमृत विचार। छजलेट थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छजलेट थाना क्षेत्र के गांव ढाकी निवासी आबिर हुसैन खेतीबाड़ी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी सायरा, दो बेटे आदिल व …
मुरादाबाद,अमृत विचार। छजलेट थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छजलेट थाना क्षेत्र के गांव ढाकी निवासी आबिर हुसैन खेतीबाड़ी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी सायरा, दो बेटे आदिल व आकिल तथा बेटी शायमीन है। उनका बड़ा बेटा 22 वर्षीय आदिल दिमागी रूप से कमजोर था। 30 मई की शाम करीब सात बजे वह अचानक घर से गायब हो गया था। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे गांव से करीब 300 मीटर दूर तालाब में आदिल का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बिजनौर के ब्लैकमेलर दंपती पर कटघर थाने में केस दर्ज