मुरादाबाद : गिरा कोरोना टीकाकरण ग्राफ, बूथों पर कक्ष सूने, इक्का दुक्का आ रहे लोग

मुरादाबाद : गिरा कोरोना टीकाकरण ग्राफ, बूथों पर कक्ष सूने, इक्का दुक्का आ रहे लोग

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोविडरोधी टीकाकरण कराने वालों की संख्या इन दिनों कम होती जा रही है। इससे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत चिकित्साधिकारी भी परेशान हैं। वह इसके कारण पर चिंतन कर रहे हैं। जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का अभियान चल रहा है। अभी तक जिले में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोविडरोधी टीकाकरण कराने वालों की संख्या इन दिनों कम होती जा रही है। इससे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत चिकित्साधिकारी भी परेशान हैं। वह इसके कारण पर चिंतन कर रहे हैं।

जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का अभियान चल रहा है। अभी तक जिले में 71 फीसदी लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। शेष 29 फीसद लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए चिकित्साधिकारी जुटे हैं। लेकिन इन दिनों टीकाकरण के लिए बूथों पर कम लोगों के पहुंचने से केंंद्रों पर कक्ष खाली रह रहे हैं।

शहर से लेकर देहात तक कमोवेश यही स्थिति है। मंगलवार को भी जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए कम लोग पहुंचे। दो कमरे सूने पड़े रहे। दो कक्ष में ही लोग टीकाकरण कराने के लिए लाइन में खड़े मिले। जबकि पिछले महीने तक इस केंद्र पर हर दिन धक्का मुक्की नोंकझोंक होती रहती थी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाँ दीपक वर्मा का कहना है इधर त्योहार और संक्रामक बीमारियों के फैलने का असर टीकाकरण पर दिख रहा है। शायद इसीलिए लोग कम आ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द जिले के लोगों का शत प्रतिशत कोविडरोधी टीकाकरण कराया जा सके।