मुरादाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बना धरना प्रदर्शन का अखाड़ा, इलाज और कामकाज ठप

मुरादाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बना धरना प्रदर्शन का अखाड़ा, इलाज और कामकाज ठप

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल और कार्य बहिष्कार चल रहा है। जिसके कारण चिकित्सालयों में इलाज, कोविडरोधी टीकाकरण, सैंपलिंग, पैथोलॉजी में जांच की व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय धरना प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया है। परिसर में जहां पांचवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल और कार्य बहिष्कार चल रहा है। जिसके कारण चिकित्सालयों में इलाज, कोविडरोधी टीकाकरण, सैंपलिंग, पैथोलॉजी में जांच की व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय धरना प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया है।

परिसर में जहां पांचवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं, वहीं कार्यालय भवन में आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले डिप्लोमा फार्मासिस्ट एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं।

इससे जिले में अस्पताल और कार्यालय में चिकित्सा सेवा बुरी तरह लडखड़ा गई है। इलाज, टीकाकरण लगभग ठप की स्थिति में आ गई है। विभाग के चिकित्साधिकारियों के काम ठप हो गया है। क्योंकि कार्यालय में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार से उनके पटल खाली पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें…

मुरादाबाद : नाबालिग बेटी को जिंदा या मुर्दा बरामद करने की गुहार